दिनांक - 15 अगस्त, 2021 आज़ादी के इस पावन पर्व पर ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करने वाली नगर पालिक निगम देवास की मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर (MRFC) को संचालित करने वाली संस्था मृत्युजंय जिवनधारा हेल्थ केयर ऐण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देवास शहर से निकलने वाले प्लास्टिक पॉलिथीन मे से नॉन - रिसायकलेबल प्लास्टिक को अलग कर इस अपशिष्ट के समूचित निष्पादन हेतु अल्ट्राटेक सिमेंट इण्डस्ट्री, मनावर जिला धार को सह ईधन (RDF) के रूप मे इस्तेमाल के लिए भेजा गया । माननीय आयुक्त महोदय श्री विशा